जयपुर: 21 अक्टूबर (ए)
) राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में मंगलवार शाम तेज गति से गुजर रही कार और टेंपो में आमने-सामने की टक्कर होने से तीन लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सवाई माधोपुर-गंगापुर सिटी मेगा राजमार्ग पर लालपुर उमरी गांव के पास हुई। उसने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो सड़क से उतरकर खाई में जा गिरा और कई यात्री राजमार्ग पर गिर गए।