रिश्वत लेते पुलिस कर्मचारी समेत तीन लोग गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ रायपुर
Spread the love

रायपुर: 17 अक्टूबर (ए)) छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के दल ने राज्य के सक्ती और कोरिया जिले में कार्रवाई कर रिश्वत लेने के आरोप में पुलिस कर्मचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एसीबी के दल ने सक्ती जिले में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) को तथा कोरिया जिले में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक और उसके सहयोगी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।