मुक्खा फ़ाल में दो युवकों समेत तीन लोग डूबे, तलाश जारी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र
Spread the love

सोनभद्र (उप्र) 22 सितंबर (ए)) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के घोरावल थाना क्षेत्र के मुक्खा फाल में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों समेत तीन लोग डूब गए: जिनकी अब तक तलाश जारी है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

घोरावल थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि रविवार को थाना क्षेत्र के ग्राम मरूवट निवासी बुद्धू बैगा ने सूचना दी कि उसका छोटा भाई श्रीराम (45) गांव के कुछ लोगों के साथ ग्राम परसिया गया था और वापस आते समय मुक्खाफाल में नहाने के दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया।

उन्होंने कहा कि उसकी तलाश की जा रही है।एसएचओ ने बताया कि एक अन्य घटना में रविवार को राबर्ट्सगंज क्षेत्र के चार युवक मुक्खा फाल पिकनिक के लिए गए थे।

उन्होंने बताया कि सभी युवक चारो तरफ़ से पानी से घिरे एक टीले पर पिकनिक मना रहे थे, तभी अचानक बांध का फाटक खुल जाने से पानी का बहाव अत्यधिक तेज हो गया और इस बहाव में दो युवक राहुल पटेल (21) और इंद्रजीत पटेल (21) बह गए।

उन्होंने बताया कि दोनों थाना राबर्ट्सगंज के नई बाजार गांव के रहने वाले थे।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और गोताखोरों की मदद से खोजबीन जारी कर दिया गया।

एसएचओ ने बताया कि राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) को भी सूचना दे दी गई है, और उनकी तलाश की जा रही है।