ट्रक पर लदे 10 क्विंटल 36 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त

राष्ट्रीय
Spread the love

प्रतापगढ़ ( राजस्थान),09 अप्रैल एएनएस। जिले की अरनोद थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान वीरावली की ओर से आते हुए एक ट्रक को जब्त किया जिसमें गुजरात पांसिग ट्रक मे 10 क्विंटल 36 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचुरा परिवहन करते पाया गया । पुलिस महानिरिक्षक उदयपुर रेन्ज उदयपुर सत्यवीरसिह व पुलिस अक्षीक्षक चूनाराम जाट व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशानुसार एंव ऋषिकेश मीणा पुलिस उप अधीक्षक वृत प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन मे अवैध मादक पदार्थ धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी रविन्द्रसिह के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा नाकाबन्दी के दौरान चीरावली की तरफ से एक ट्रक तेज गति से आया जो पुलिस नाकाबन्दी को देखकर और तेज गति से नाकाबन्दी तौड कर भगा ले गया जिसको टीम जाप्ता पुलिस द्वारा घेरा बन्दी कर ट्रक को रूकवाया मगर ट्रक चालक अन्धेरे का फायदा उठा मौके से फरार हो गया। ट्रक की तलाशी के दौरान ट्रक में पपीते भरे थे पपीतो के निचे 56 कटटो में 10 क्विंटल 36 किलो 500 ग्राम अवैध डोडाचुरा परिवहन करते हुए पाये गये जिनको जप्त किया जाकर प्रकरण दर्ज कर विस्तृत अनुसंधान रविन्द्रसिंह थानाधिकारी थाना अरनोद द्वारा किया जा रहा है। पुलिस टीम में गोपालसिह उनि आईसी थानाधिकारी अरनोद, श्यामलाल सउनि थाना अरनोद,रामावतार हैड कानि,कैलाशचन्द्र हैड कानि, मोहनलाल कानि, नेमीचन्द कानि, शिवशंकर कानि थाना अरनोद थे।