ट्विटर में एक और बड़ा बदलाव किया गया है. इस बार एलॉन मस्क ने ट्विटर का लोगो ही बदल दिया है। यानी कि अब ट्विटर से नीली चिड़िया गायब हो गई है. इस बदलवा के बाद से यूजर्स काफी हैरान हैं. कारण, ट्विटर ने ‘डागी’ को अपना नया लोगो बनाया है. इसको लेकर ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने एक ट्वीट भी किया है, जिसके बाद माना जा रहा है कि अब डॉगी ही ट्विटर का नया लोगो होगा।
