नोएडा, 18 फरवरी (ए) गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर 49 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि छह लोग खुद को बाहुबली मुख्तार अंसारी का साथी बताकर उससे दो करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं। पीड़ित का आरोप है कि उसके द्वारा खुद की जमीन पर बनवाए गए फ्लैट आरोपी खुद बेचने का प्रयास कर रहे हैं और मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।.
