ट्रक और पिकअप जीप की टक्कर में दो लोगों की मौत उत्तर प्रदेश चित्रकूट March 25, 2023March 25, 2023Asia News ServiceSpread the loveचित्रकूट (उत्तर प्रदेश), 25 मार्च (ए) जिले के मऊ थाना क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप जीप की टक्कर में जीप सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।.