भुवनेश्वर: आठ अगस्त (ए) भुवनेश्वर के एक ‘अपार्टमेंट’ में बुधवार की रात वाहन खड़ा करने को लेकर हुए विवाद में दो महिलाओं की हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार वारदात एयरफील्ड पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणी प्लाजा में हुई। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान रश्मि रंजन सेठी (28) और उनकी मित्र जुलू सेठी (35) के रूप में हुई है।भुवनेश्वर के उपायुक्त (डीसीपी) प्रतीक सिंह के अनुसार, वाहन की ‘पार्किंग’ को लेकर हुआ विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि चाकू से दोनों पर वार किया गया।
स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत कैपिटल अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि दोनों घायलों में से एक की रास्ते में जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
डीसीपी ने कहा, ‘‘हमने अपराध में शामिल कुछ लोगों की पहचान कर ली है। हमारी एयरफील्ड पुलिस टीम ने संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है।’’