अमेठी (उप्र): दो नवंबर (ए)
) अमेठी जिले के गौरीगंज क्षेत्र में गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने यहां बताया कि शनिवार रात गौरीगंज-मुसाफिरखाना मार्ग पर राजगढ़ के पास दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई और इस घटना में 28 साल के व्यापारी उदय गुप्ता और कौहार गांव निवासी 30 वर्षीय संदीप अग्रहरि की मौत हो गई।
उसने बताया कि हादसे में दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों को रायबरेली के एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।