बुलेट पर बैठकर बजाया ‘मुझको हाईफाई एक लुगाई चाहिए’ गाना, पुलिस ने काटा इतने रूपये का चालान,फिर- जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश कानपुर नगर
Spread the love


कानपुर, 08 दिसंबर (ए)। यूपी के कानपुर से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई हैं जहाँ युवक को बुलेट पर बैठकर फिल्मी गाने पर वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। गाने के बोल से लग रहा था कि युवक को किसी हाईफाई दुल्हन की तलाश है। युवक ने जब वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया तो व्यूज और लाइक्स से पहले ही पुलिस ने चालान भेज दिया।अब पुलिस द्वारा भेजे गए चालान को देखकर युवक के होश उड़ गए। हालांकि बाद युवक ने चालान भरने के बाद एक और वीडियो जारी किया जिसमें उसने इस तरह की गलती दोबारा न करने की बात कही। अब वह वीडियो फिर से वायरल हो रहा है। 
दरअसल मामला छह-सात महीने पहले का है। कानपुर जिले के आवास विकास कॉलोनी के पास मस्वानपुर के रहने वाले खालिद ने बिना हेलमेट के बुलेट पर बैठकर फिल्मी गाने पर एक वीडियो बनाया था। इस दौरान उन्होंने हेलमेट का उपयोग भी नहीं किया था और बेधड़क होकर मुझको हाईफाई एक लुगाई चाहिए गाने पर वीडियो बना रहे थे। इस गाने पर खालिद ने चलती बुलेट पर स्टंट भी दिखाए थे। वीडियो बनाने के बाद खालिद ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जाता है कि वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इसे संज्ञान लिया और ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर खालिद को 14 हजार रुपये का चालान भेज दिया। खालिद के पास जब पुलिस का चालान पहुंचा तो उसके होश उड़ गए। आपको बता दें कि वीडियो कई महीने पुराना है जो एक बार फिर से चर्चा में है। वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई वीडियो को पसंद कर रहा है तो कोई वीडियो को देखकर उसे नियम-कायदे भी समझाता नजर आया है। फिलहाल दोबारा से वीडियो वायरल होने के बाद खालिद ने भी एक वीडियो जारी किया, जिसमें वह वीडियो की सच्चाई और चालान की बात कहते नजर आए हैं। खालिद ने बताया कि वीडियो बनाना उन्हें काफी भारी पड़ गया है, हालांकि अब इस तरह की गलती दोबारा नहीं करेंगे