‘इंडिया’ गठबंधन में सीट बंटवारे पर अनिश्चितता बरकरार, दिल्ली रवाना हुए लालू और तेजस्वी

पटना बिहार
Spread the love

पटना: 12 अक्टूबर (ए)) बिहार में ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) गठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर अनिश्चितता कुछ और समय जारी रहने की संभावना है तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने पुत्र तेजस्वी यादव के साथ रविवार को दिल्ली रवाना हो गए।

पार्टी ने हाल में प्रसाद को सीट वितरण और उम्मीदवार चयन पर अंतिम निर्णय लेने का ‘‘अधिकार’’ दिया था। बिहार में ‘‘महागठबंधन’’ के रूप में जाने जाने वाले गठबंधन में राजद का दबदबा है। इस ‘‘महागठबंधन’’ में कांग्रेस और वाम दल भी शामिल हैं। बाद में यही गठबंधन राष्ट्रीय स्तर पर ‘इंडिया’ नाम से जाना जाने लगा।