कुशीनगर (उप्र): तीन दिसम्बर (ए) कुशीनगर जिले के कसया थानाक्षेत्र में पकवाइनार चौराहा पर बुधवार दोपहर अनियंत्रित ‘डंपर’ (
एक प्रकार का मालवाहक वाहन) ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी (कसया) अभिनव मिश्रा ने बताया कि दोपहर करीब 1.30 बजे पकवाइनार चौराहे पर कुशीनगर से हेतिमपुर की ओर जा रहे एक तेज़ रफ़्तार ‘डंपर’ ने पहले एक साइकिल सवार को टक्कर मारी और फिर ‘डिवाइडर’ पार करके दूसरी ‘लेन’ में चला गया।यहां विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार, ई रिक्शा, ट्रैक्टर व ट्रक में एक-एक कर टक्कर मारी। यह सभी वाहन पलट गए। इसके बाद डंफर सर्विस लेन की डिवाइडर से टकरा कर रुका। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है। पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि इलाके में धूल का गुबार छा गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि की।
पुलिस के अनुसार, गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को बाद में आगे के इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी के अनुसार मरने वालों की पहचान कसया के पिपरी चौबे टोला के साइकिल सवार रामविलास उर्फ साधु (60) और दो मोटरसाइकिल सवारों – केशव राजभर (24) और चंदन राजभर (22) के रूप में हुई हैं । केशव एवं चंदन देवरिया जिले के महुआवा थाने के सहोदर पट्टी के रहने वाले थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों में ई-रिक्शा सवार शिवकुमारी देवी (42) भैंसाहा की, 16 साल की लक्ष्मी पटेल, 17 साल की काजल पकवाइनार की, ट्रैक्टर ड्राइवर अजय सिंह (46) शामपुर हटवा का, और एक अन्य व्यक्ति शामिल है, जिसकी पहचान की जा रही है।
पुलिस टीम ने यातायात बहाल करने के लिए क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाया और आगे की कार्रवाई जारी है।