देहरादून, एक दिसंबर (ए) यहां के एक विश्वविद्यालय से बीबीए की पढ़ाई कर रहे एक छात्र को एक निजी छात्रावास के कमरे में साथ रहने वाले उसके एक सहपाठी और दो वरिष्ठ छात्रों द्वारा शराब पीने तथा निर्वस्त्र होने के लिए मजबूर किये जाने का कथित मामला प्रकाश में आया है।.
