लखनऊ: पांच सितंबर (ए)) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां शिक्षक दिवस समारोह में बेसिक और माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के 81 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इनमें से 66 बेसिक शिक्षा से और 15 माध्यमिक शिक्षा से थे।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा तैयार बाल कहानी संग्रह ‘गुल्लक’, ‘बाल वाटिका’ पुस्तिका और संकलन पुस्तिका ‘उद्गम’ का विमोचन किया।
उन्होंने ‘उद्गम’ डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की भी शुरुआत की।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ‘गुल्लक’ कहानी-पुस्तक का उद्देश्य छात्रों में नैतिक मूल्यों का संचार करते हुए शिक्षा को रोचक बनाना है, जबकि ‘उद्गम’ स्कूलों में नवीन प्रथाओं पर प्रकाश डालती है।
बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभागों के ग्रीष्मकालीन शिविरों और वृक्षारोपण अभियान पर एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा से जुड़े पांच-पांच प्रधानाचार्य/शिक्षकों को सम्मान स्वरूप 25 हजार रुपये की धनराशि, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न के रूप में मां सरस्वती की प्रतिमा एवं शाल भेंट किया गया।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 1236 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में स्थापित स्मार्ट क्लास का भी लोकार्पण किया और पांच विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को इस बाबत मंच से प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी, बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह, प्रभारी मुख्य सचिव एवं माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार, महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा सहित प्रदेशभर से आये शिक्षकगण भी मौजूद रहे।