उप्र:कांग्रेस ने एसआईआर प्रक्रिया की निगरानी के लिए समिति गठित की

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ: 12 जनवरी (ए)) उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की निगरानी और पार्टी के प्रयासों के बीच समन्वय के लिए 12 सदस्यीय प्रदेश स्तरीय समिति गठित की है।

पार्टी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गठित इस समिति का संयोजक पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय को नियुक्त किया गया है।समिति में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, सांसद केएल शर्मा, इमरान मसूद, राकेश राठौर, तनुज पुनिया, उज्जवल रमण सिंह, विधायक वीरेंद्र चौधरी, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व सांसद पीएल पुनिया, कांग्रेस वॉर रूम इंचार्ज संजय दीक्षित और यूपी कांग्रेस विधि विभाग के चेयरमैन असिफ अली रिजवी शामिल हैं।