‘दीदी ओ दीदी’ का मुँहतोड़ जवाब है “दीदी, जिओ दीदी” अखिलेश यादव ने दी ममता बनर्जी को बधाई

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ, 02 मई (ए)। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना में 275 सीटों के शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस राज्य में सत्ता पर फिर से काबिज होती दिख रही है। इस बीच यूपी के पूर्व मुुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ममता बनर्जी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष ‘दीदी ओ दीदी’ का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है। # दीदीजिओदीदी। दूसरी ओर कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद को धता बताते हुए, तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी तेजी से जीत की ओर बढ़ते दिख रहे हैं और अगर मौजूदा रुझान परिणामों में तब्दील होते हैं तो पार्टी आसानी से लगातार तीसरी बार राज्य में सरकार बनाएगी।