सुलतानपुर (उप्र): छह दिसंबर (ए)
) रामलला के दर्शन कर लौट रही तीर्थयात्रियों की बस को सुलतानपुर में शनिवार की सुबह एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे एक महिला की मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि अयोध्या से तीर्थयात्रियों को लेकर प्रयागराज जा रही बस को सुलतानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज राजमार्ग पर कूरेभार चौराहे के पास शनिवार तड़के चार बजे एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई तथा कई लोग घायल हो गए।