उप्र : स्लीपर बस डिवाइडर से टकरा कर पलटी, 26 यात्री घायल

उत्तर प्रदेश कुशीनगर
Spread the love

कुशीनगर (उप्र): 23 अक्टूबर (ए)) कुशीनगर जिले में तरयासुजान थाना क्षेत्र के राजमार्ग पर बहादुरपुर पुलिस चौकी के पास बृहस्पतिवार सुबह जयपुर से मधुबनी जा रही एक स्लीपर बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में 26 से अधिक यात्री घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि स्लीपर बस के रोड डिवाइडर से टकराने के बाद पलट जाने से कम से कम 26 यात्री घायल हो गए, जिनमें से छह की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बस के शीशे तोड़कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार हेतु भेजा।

पुलिस के अनुसार, तेज गति से जा रही स्लीपर बस बहादुरपुर चौकी के निकट एक ट्रक को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलट गई और उसमें सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

गंभीर रूप से घायल यात्रियों में दरभंगा निवासी 55 वर्षीय विजय मिश्र, मधुबनी के प्रेम नगर निवासी विजय महतो (45) व उनकी पत्नी बबीता देवी (40) सहित उनकी तीन बच्चियां शिवानी (11), अनामिका (9) व अंचला (7) को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पडरौना भेजा गया।

अन्य घायलों का उपचार तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

मामूली तौर पर घायल एक दर्जन यात्रियों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई।

दुर्घटना की सूचना पर उप जिलाधिकारी तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा, थाना प्रभारी तरयासुजान धनवीर सिंह मौके पर पहुंचे।