अमेरिका: न्यायालय ने विदेशी सहायता से जुड़े वित्तपोषण पर रोक लगाने के ट्रंप के फैसले को बरकरार रखा

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

वाशिंगटन: 27 सितंबर (एपी) अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने उस आदेश की अवधि बढ़ा दी है जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन को लगभग पांच अरब अमेरिकी डॉलर की विदेशी सहायता पर रोके लगाने की अनुमति देता है। इस फैसले से राष्ट्रपति पद के अधिकार से जुड़े विवाद में ट्रंप को एक और जीत हासिल हुई है।

तीन उदारवादी न्यायाधीशों की असहमति के बीच, शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को संसद द्वारा स्वीकृत अरबों डॉलर की सहायता से जुड़े एक मामले में ट्रंप प्रशासन की आपातकालीन अपील को स्वीकार कर लिया।