गोंडा (उप्र): 13 अगस्त (ए)) गोंडा जिले की एक अदालत ने कथित भूमि विवाद से जुड़े एक मामले में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, उनके प्रतिनिधि राजेश सिंह सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया है।
सांसद-विधायक अदालत की विशेष न्यायाधीश अपेक्षा सिंह ने सोमवार को भिटौरा निवासी अजय सिंह की उस याचिका पर यह आदेश दिया जिसमें उसने उपरोक्त के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश देने का अनुरोध किया था।
याचिकाकर्ता अजय सिंह के अनुसार उनकी पत्नी मनीषा सिंह के नाम भूमि वाली जमीन को विक्रेता बिट्टन देवी को प्रलोभन और प्रभाव में लेकर तीन साल पुराने स्टांप पेपर का उपयोग करते हुए पिछली तारीख में मिथलेश रस्तोगी और कांती सिंह के नाम करवा लिया गया।
उन्होंने दावा किया कि इसकी शिकायत करने पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराई और आरोप सही पाए गए जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 2024 में विक्रेता व क्रेताओं के खिलाफ स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया, लेकिन बाद में मामले को बंद करते हुए अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी।
अजय सिंह ने बताया कि अदालत ने मार्च 2025 में अंतिम रिपोर्ट को निरस्त करते हुए मामले की अग्रिम विवेचना का आदेश दिया, जो जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, विदेश राज्यमंत्री के प्रतिनिधि ने राजेश सिंह ने 2024 में स्थानीय पुलिस थाने में अजय सिंह और उनकी पत्नी के खिलाफ कथित तौर पर एक झूठा मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि अदालत के अग्रिम जांच के आदेश के बाद, राजेश सिंह ने कथित तौर पर अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करके दंपति को परेशान किया।
उन्होंने बताया कि राजेश सिंह ने परेशान करने तथा दर्ज मुकदमे में सुलह कराने के उद्देश्य से अपने चालक रिंकू सिंह के जरिए दंपति के खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की अन्य धाराओं के तहत एक और मामला दर्ज करवाया।
सिंह का आरोप है कि इसके बाद से ही आरोपियों की ओर से भूमि विवाद में पैरवी करना बंद करने और सुलह करने के लिए धमकी दी जा रही है।
अजय सिंह ने कहा कि पुलिस से शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई न होने पर उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया और अभियोग दर्ज करने का अनुरोध किया।
सांसद-विधायक अदालत ने सुनवाई के बाद कीर्तिवर्धन सिंह, उनके प्रतिनिधि राजेश सिंह, पिंकू सिंह, सहदेव यादव और कांती सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश मनकापुर थाने की पुलिस को दिया है।
इस मामले में केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री के प्रतिनिधि राजेश सिंह ने कहा कि मामला मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है और अदालत के आदेश की प्रति मिलने के बाद ही इस पर कोई टिप्पणी की जा सकेगी।