यूपी में 18 जेल अधीक्षकों का तबादला

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ,30 जून (ए। यूपी में शासन ने गुरुवार को 18 जेल अधीक्षकों का तबादला कर दिया। इसमें प्रशिक्षण पूरा करने वाले छह नवनियुक्त जेल अधीक्षक भी शामिल हैं। इन्हें नई तैनाती दी गई है। जिला जेल लखीमपुर खीरी के वरिष्ठ अधीक्षक पवन प्रताप सिंह को जिला जेल बांदा स्थानान्तरित किया गया है।
माफिया मुख्तार अंसारी बांदा जेल में ही निरुद्ध हैं। अभी तक वहां कोई जेल अधीक्षक तैनात नहीं था। अपर मुख्य सचिव कारागार एवं सुधार सेवाएं अवनीश कुमार अवस्थी की तरफ से सभी आदेश जारी किए गए हैं। नवनियुक्त जेल अधीक्षकों में कुंदन कुमार को बलरामपुर, सौरभ श्रीवास्तव को सोनभद्र, नीरज देव को उरई, राजेश यादव को बहराइच, प्रभात सिंह को महराजगंज और अदिति श्रीवास्तव को बिजनौर जेल में तैनाती दी गई है।
जिला जेल कानपुर नगर के अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल को जिला जेल बुलंदशहर के पद पर भेजा गया है। जिला जेल शाहजहांपुर के अधीक्षक वीडी पांडेय को जिला जेल कानपुर नगर का अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा अलीगढ़, बागपत, फिरोजाबाद, कन्नौज, उन्नाव, प्रतापगढ़, देवरिया व ललितपुर के जेल अधीक्षक भी बदले गए हैं।