यूपी में फिर बढ़ा लॉकडाउन: 31 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियां

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


लखनऊ, 22 मई (ए)। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मद्देनजर कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है। अब यह कर्फ्यू 31 मई सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू का मकसद तभी कामयाब होगा जब प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से कराया जाएगा। सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस द्वितीय लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है। 
कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों के जीवन और जीविका को सुरक्षित रखने के लिए संकल्पित है। इसी भावना के साथ हमने कोविड की इस द्वितीय लहर में आंशिक कोरोना कर्फ्यू की नीति अपनाई है। प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। संक्रमण की चेन तोड़ने में इससे आशातीत सहायता मिल रही है।