किसान आंदोलन: जौनपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक सहित कई सपा नेता किए गए नजरबंद

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love


जौनपुर,15 दिसम्बर एएनएस। यूपी के जौनपुर जिले में मंगलवार को किसान पदयात्रा में शामिल होने जा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव को सिकरारा पुलिस ने लाला बाजार के पास एक पेट्रोल पंप पर नजरबंद कर दिया है। राज बहादुर यादव अपने साथियों के साथ पोखरियापुर गांव में स्थित किसान पदयात्रा में भाग लेने जा रहे थे, वे अपने गांव ताहिरपुर से निकले हुए थे इस बीच बरगुदर पुल पार करते समय वहीं पर सिकरारा थाने की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके पेट्रोल पंप पर नजरबंद कर दिया। उधर दूसरी ओर मल्हनी विधायक लकी यादव को उनके ‘हाउस अरेस्ट करते हुये’ किसान यात्रा मे शामिल होने से रोके गये। विधायक मल्हनी लकी यादव को मुख्यालय स्थित आवास ओम रैन बसेरा मे ही नजरबंद कर दिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव के साथ बरिष्ठ सपा नेता राजनाथ यादव, मुकेश यादव को रास्ते मे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पेट्रोल पंप पर ही सपा नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है ।