वाहनों के बाद अब जूते पर लिखा था जातिसूचक शब्द, दुकानदार और कंपनी पर केस, हिरासत में आरोपी

उत्तर प्रदेश बुलंदशहर
Spread the love


बुलंदशहर, 06 जनवरी एएनएस। यूपी में वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखने पर रोक लगाये जाने के बाद बुलंदशहर के गुलावठी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को जातिसूचक शब्द लिखे हुए जूते बेचते हुए पकड़ा है। कार्यकर्ताओं ने आरोपी को गुलावठी पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार बजरंग दल के नगर संयोजक विशाल चौहान ने आरोपी युवक एवं जूते बनाने वाली अज्ञात कंपनी के खिलाफ  रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
बजरंग दल के नगर संयोजक विशाल चौहान ने गुलावठी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जीटी रोड पर टाउन स्कूल के पास होटल के बराबर में जूते खरीदने के लिए रुके। वहां देखा कि जूतों के नीचे जातिसूचक शब्द लिखा हुआ था। उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनके साथ अभद्रता व मारपीट की। 
पुलिस ने विशाल चौहान की तहरीर पर आरोपी एवं अज्ञात जूते बनाने वाली कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। कोतवाल सचिन मलिक का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।