जब कार सवार ने 40 रूपये की लालच में गवांए 3.60 लाख फिर…

आगरा उत्तर प्रदेश
Spread the love


आगरा, 31 जनवरी (ए)। कार सवार से एक युवक बोला- भाईसाहब आपके नोट गिर गए हैं। कार सवार ने बाहर देखा तो वास्तव में दस-दस के चार-पांच नोट पड़े थे। वह उन्हें उठाने के लिये जैसे ही कार से बाहर निकला। इस दौरान शातिरों ने कार में रखा बैग पार कर दिया जिसमें में 3.60 लाख रुपये थे। फतेहाबाद मार्ग पर शनिवार को यह वारदात दिनदहाड़े हुई। पीड़ित की सूचना पर हरकत में आई पुलिस टप्पेबाजों को तलाश रही है मगर उनका कोई सुराग नहीं मिला है। इस अंदाज में यह पहली वारदात नहीं है। इससे पहले भी शातिर लोगों को चूना लगा चुके हैं। जानकारी के अनुसार बाग फरजाना निवासी वरुण गुप्ता कबाड़ा व्यापार हैं। उन्हें एक व्यापारी को भुगतान करना था। अपने दोस्त के साथ पहले कमला नगर पहुंचे। वहां से कैश निकाला। इसके बाद वाटर वर्क्स निवासी दोस्त सुनील राठौर के साथ फतेहाबाद मार्ग पहुंचे। वहां एक्सिस बैंक से कैश निकालना था। बैंक के बाहर पार्किंग की जगह नहीं थी। सुनील राठौर कार को बैंक से करीब 200 मीटर आगे ले गए। वहां सड़क किनारे कार लगा ली। वरुण गुप्ता कैश निकालने बैंक में चले गए। सुनील राठौर के साथ घटना हुई। एक युवक कार के पास आया। कार का शीशा खटखटाया। कहा कि भाई साहब शायद आपके रुपये गिर गए हैं।
सुनील ने शीशा खोला। बाहर झांककर देखा। वास्तव में दस-दस के नोट पड़े थे। बिना सोचे समझे वह कार से बाहर निकल आए। दस-दस के नोट उठाए और दोबारा कार में बैठ गए। उधर दूसरी तरफ वरुण ने बैंक से कैश निकाला। सीधे कार पर पहुंचे। कार की पिछली सीट पर रखा बैग गायब था। यह देख वरुण के होश उड़ गए। उन्होंने सुनील से पूछा बैग कहां गया। उनकी खुद कुछ समझ में नहीं आया। दिमाग दौड़ाया तो अहसास हुआ कि चालीस रुपये के लालच में 3.60 लाख रुपये का चूना लग गया। सूचना पर आई पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। कैमरे में एक युवक कैद हुआ है। पुलिस ने उसकी तलाश की मगर कोई सुराग नहीं मिला। सीओ सदर राजीव कुमार ने बताया कि घटना हुई थी। तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।