हापुड़, 31 जनवरी (ए)। यूपी के हापुड़ में एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के दूल्हे को जान से मारने की धमकी देते हुए घर के बाहर दीवार पर पोस्टर चस्पा कर दिया। इतना ही नहीं उसने घर के बाहर हवाई फायरिंग करते हुए पेट्रोल से भरी बोतल को आग लगाकर फेंका। जिससे जोरदार धमाका हुआ। इस घटना के बाद से युवती के परिजन डरे हुए हैं, उनमें दहशत बैठ गई है। उन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सिरफिरे ने दूल्हे और बरातियों के लिए पोस्टर में कई ऐसी बातें लिखी हैं, जो डराने वाली हैं।
यार डिफॉल्टर नाम से युवक ने पोस्टर चिपकाए हैं। उसने धमकी देते हुए लिखा, ‘कान खोल कर सुन ले दूल्हे राजा मोंटी सिंह करिश्मा मेरी है। बारात लेकर मत आना नहीं तो तू जिंदा नहीं बचेगा। बरात श्मशान बना दूंगा जिस भाई को दावत के साथ गोली भी खानी हो वही बारात में आए. अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकी फिल्म बारात में चलेगी।’ पीड़ित परिवार के मुताबिक, उसने अपनी बेटी का रिश्ता तय किया है। शुक्रवार की रात कुछ लोगों ने उसके घर की दीवार समेत गांव में अन्य स्थानों पर पोस्टर चस्पा कर दिए। जिस पर उसकी बेटी का नाम लिखते हुए बरात लाने पर दूल्हे को जान से मारने और बरात को श्मशान बनाने की धमकी लिखी हुई है।
