आपदा को अवसर बनाने वाले अस्पताल ने जब थमाया दो लाख का बिल,न देने पर कोविड मरीज को बनाया बंधक,फिर—–

उत्तर प्रदेश बरेली
Spread the love


बरेली, 06 मई ए। यूपी के बरेली में आपदा को अवसर बनाने वाले प्राइवेट हॉस्पिटल का कारनामा सामने आया है। यहाँ के एक निजी अस्पताल ने कोविड के मरीज को दो लाख का बिल थमा दिया और रुपये न देने पर हॉस्पिटल में ही बंधक बना लिया। बंधक बनाये जाने पर मरीज ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मदद की गुहार लगाई है।
मरीज सौरभ आर्य के मुताबिक उसको भूखा रखा जा रहा है, पीने को पानी नहीं दिया जाता है। एक कमरे में बंद करके रखा हुआ है, न कोई उसके पास आता है और न परिवार वालों से मिलने दिया जा रहा है। सौरभ ने वीडियो में आरोप लगाया है कि अस्पताल ने दो लाख का बिल बना दिया। युवक की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी उसे डिस्चार्ज नहीं कर रहे हैं। दो लाख रुपये न देने पर उसे एक कमरे में बंधक बना लिया। सौरभ के अनुसार अस्पताल ने पैसे न देने पर डिस्चार्ज नहीं करने की धमकी दी है।