जयपुर,09 जुलाई (ए)। राजस्थान की जयपुर पुलिस ने मारपीट के एक मामले में 27 साल से फरार एक शख्स को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 27 साल से फरार आरोपी देशबंधु जाट पहचान छुपाने के लिए साधु बन गया था। सुराग मिलने पर पुलिस ने भी शिष्य बनकर साधु बने आरोपी को पकड़ ही लिया। जयपुर पुलिस इन दिनों वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चला रही है। इसी के तहत 1994 में एक मामले में फरार आरोपी देशबंधु जाट को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल, देशबंधु जाट साल 1994 से फरार था। उस वक्त देशबंधु विश्वकर्मा थाना इलाके में एक पेट्रोल पंप पर काम करता था। जहां कम पेट्रोल डालने की बात को लेकर उसने ग्राहक के साथ मारपीट कर दी थी। इसी मामले में पुलिस को देशबंधु की तलाश थी।
