लखनऊ: पांच मार्च (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को दावा किया कि 45 दिनों का महाकुंभ आयोजन अपराधमुक्त रहा और उन्होंने यह भी पूछा कि यह सामाजिक अनुशासन नहीं है तो और क्या है।उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसकी जैसी दृष्टि थी उसको वैसी ही सृष्टि प्रयागराज महाकुंभ में देखने को मिली।मुख्यमंत्री ने विधान परिषद में बजट पर चर्चा के दौरान कहा, ”महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आये और इन 45 दिनों (प्रयागराज में महाकुंभ की आयोजन अवधि) मे प्रयागराज हो, उत्तर प्रदेश हो, कहीं कोई लूट की घटना नहीं हुई, कोई अपहरण की घटना नहीं हुई। कोई दुष्कर्म व बलात्कार की घटना नहीं हुई, कोई भी छेड़छाड़ नहीं हुई, कोई भी ऐसी घटना नहीं हुई जिसके बारे में कोई अपने आप को शर्मिंदा महसूस करे। यह सामाजिक अनुशासन नहीं है तो और क्या है?’’
