नागपुर: दो अगस्त (ए)) महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला को 12 से अधिक पुरुषों से कथित तौर पर शादी करने के बाद उन्हें ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
गिट्टीखदान पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि समीरा फातिमा उर्फ समराला उर्फ सीमा को एक गुप्त सूचना के बाद सिविल लाइंस इलाके में एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘वह एक साल से अधिक समय से फरार थी। उसने कारोबारी गुलाम पठान से शादी की और फिर रुपये लेकर उसके खिलाफ दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज कराया। पठान ने गिट्टीखदान पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद जांच शुरू हुई। उसने खुद को तलाकशुदा स्कूल टीचर बताकर एक बैंक प्रबंधक को भी इसी तरह ठगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब बैंक प्रबंधक को उसने ब्लैकमेल किया और 50 लाख रुपये की मांग करने लगी तो पीड़ित ने मनकापुर थाने में मामला दर्ज कराया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘महिला ने इस तरह कथित तौर पर 12 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। जांच अधिकारी शारदा भोपाले ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। समीरा को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अब तक, पठान और सात अन्य पुरुषों ने दावा किया है कि महिला ने उनके साथ ठगी की।’’
पीड़ितों ने बताया कि आरोपी के साथ एक मौलाना और एक वकील सहित अन्य लोग भी हैं जो उसकी मदद कर रहे हैं।