नयी दिल्ली: 22 दिसंबर (ए)
) दिल्ली की एक महिला को नौसेना अधिकारी बनकर शादी का झूठा वादा करने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर धोखा दिया, यौन शोषण किया और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के फैजाबाद निवासी मोहम्मद जसीम के रूप में हुई है। आरोपी ने कथित तौर पर महिला के निजी वीडियो का दुरुपयोग करने की धमकी भी दी थी।वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर 21 दिसंबर को पहाड़गंज पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें महिला ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने अपनी पहचान गलत बताई और कई महीनों तक उसका भावनात्मक और शारीरिक शोषण किया।
शिकायत के अनुसार, महिला फरवरी 2025 में एक वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से जसीम के संपर्क में आई। उसने कथित तौर पर खुद को नौसेना अधिकारी बताया और नियमित फोन कॉल, संदेशों और उसके परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत के माध्यम से धीरे-धीरे उसका विश्वास जीत लिया।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे बार-बार शादी का आश्वासन दिया और सितंबर-अक्टूबर 2025 के बीच उसे पहाड़गंज क्षेत्र के कई होटलों में ले गया, जहां उसने कथित तौर पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
महिला ने दावा किया कि आरोपी ने झूठे बहाने बनाकर कई बार उसके घर पर रात बिताई।
नवंबर 2025 में, शिकायतकर्ता से कथित तौर पर दुबई की एक अन्य महिला निवासी ने संपर्क किया, जिसने उसे बताया कि वह आरोपी के साथ लंबे समय से रिश्ते में थी और उसकी शादी की योजना पहले से ही कहीं और बनाई जा रही थी।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ किए जाने पर आरोपी और उसके परिवार ने कथित तौर पर आरोप को नकारना जारी रखा और शिकायतकर्ता को गुमराह किया। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी कई महिलाओं के संपर्क में था और उसका लगातार मानसिक उत्पीड़न, छल-कपट करता रहा और धमकियां देता रहा।
महिला ने यह भी दावा किया कि आरोपी ने उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड की तस्वीरें लीं और उसके निजी वीडियो का दुरुपयोग करने की धमकी दी, जिससे उसे मानसिक आघात पहुंचा और चिंता हुई।
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 69 (धोखाधड़ी से यौन संबंध बनाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता को चिकित्सा जांच के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेजा गया था और लोकनायक जय प्रकाश अस्पताल के वन स्टॉप सखी सेंटर में उसे परामर्श भी दिया गया था।
पुलिस ने बताया कि मामले की आगे जांच जारी है।