महिला ने मंदिर की आपात निधि में 88 लाख रुपये की हेराफेरी की

उत्तर प्रदेश मथुरा
Spread the love

मथुरा (उप्र): 27 फरवरी (ए)। यूपी के मथुरा में वृन्दावन के चैतन्य विहार स्थित ठाकुर राधा माधव दिव्यदेश (नया रंगजी) मंदिर की आपात निधि में एक महिला द्वारा कथित तौर पर 88 लाख रुपये की हेराफेरी किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार मंदिर के महंत स्वामी अनंताचार्य ने वृन्दावन कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। महंत ने शिकायत में कहा कि आरोपी महिला मंदिर के न्यास से जुड़ी हुई है।थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार शाही ने शिकायत के हवाले से बताया कि महंत स्वामी अनंताचार्य ने गुजरात निवासी दमयंती बेन पटेल को मंदिर से संबंधित कृष्ण भक्ति प्रचार संघ का प्रभारी बनाया था और संघ से जुड़े निर्णय उनके द्वारा ही लिए जाते थे।

शाही ने बताया कि अनंताचार्य ने लगभग 88 लाख रुपये आपात निधि के रूप में स्वयं और दमयंती के नाम सावधि जमा (एफडी) खाते में जमा कराये थे, लेकिन दमयंती ने उन्हें बताए बिना ही बैंक से रुपये निकाल लिये ।

महंत ने बताया कि जब मामले पर चर्चा के लिए दमयंती बेन को मंदिर आने के लिए कहा गया तो वही नहीं आई।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है