कार्यकर्ता बसपा का जनाधार बढ़ाने और आर्थिक रूप से मजबूत करने का काम करें : मायावती राष्ट्रीय January 16, 2025January 16, 2025Asia News ServiceSpread the loveलखनऊ: 16 जनवरी (ए) बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में जनाधार बढ़ाने तथा पार्टी को आर्थिक मजबूती देने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये।