गोरखपुर, छह अगस्त (ए)। यूपी के गोरखपुर जिले के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में रंजिश के चलते एक युवक की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार शाम अहिरौली गांव की है और मृतक की पहचान आदेश चौधरी (24) के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर ने मौके पर पहुंचे और परिजनों को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।पुलिस के अनुसार, आदेश के परिवार का आरोपियों से जमीनी से जुड़ा विवाद था। उसने बताया कि सोमवार शाम जब आदेश पड़ोसी के घर कीर्तन में शामिल होने गया था उसी समय हमलावरों ने पीछा कर उसे गोली मार दी।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद लाठी-डंडों से भी पीटा और उसके घर के सामने छोड़ दिया।
उसने बताया कि आदेश को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।