अपहरण मामले में मुठभेड़ के बाद चार गिरफ्तार राष्ट्रीय May 23, 2022May 23, 2022Asia News ServiceSpread the loveचंडीगढ़, 23 मई (ए) हरियाणा पुलिस ने सोमवार को पानीपत जिले में गोलीबारी के बाद 27 साल के एक व्यक्ति को उसके चार अपहर्ताओं से छुड़ाने का दावा किया और इस सिलसिले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है ।