अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन राष्ट्रीय September 3, 2021September 3, 2021Asia News ServiceSpread the loveमुंबई, तीन सितंबर (ए) टीवी और फिल्मों के अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का शुक्रवार को यहां परिवार, दोस्तों और साथी कलाकारों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया। चालीस वर्ष की उम्र में उनके अचानक निधन से फिल्म जगत सदमे में है।