लखनऊ, 21 अगस्त एएनएस। सांसद अमर सिंह के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा की सीट पर मतदान 11 सितम्बर को होगा। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने इस बाबत कार्यक्रम जारी कर दिया है।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस चुनाव के लिए आगामी 25 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी और उसी दिन से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।