यूपी में कोरोना से मंत्रियों की मौत के बावजूद सरकार राजनीति में उलझी, टेस्टिंग और इलाज का बुरा हाल: अखिलेश

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ,21 अगस्त एएनएस। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना से दो मंत्रियों की दुखद मौतों के बाद भी भाजपा सरकार सिर्फ राजनीति में उलझी है। टेस्टिंग और इलाज का हाल बहुत ही बुरा है।
अखिलेश यादव ने यह बात पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व विधायकों से मुलाकात में कही। अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विपक्ष ही नहीं खुद भाजपा के सांसद और विधायक शासन-प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में सरकारी सेवाओं में आरक्षण खत्म है। अब दलित और पिछड़े वर्ग के युवकों को सड़क पर उतर कर साइकिल चलाने को कमर कस लेनी चाहिए।

विधायकों ने श्री यादव को यह भी बताया कि विभिन्न जनपदों में समाजवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी केस बनाए जा रहे हैं। संकट काल में पलायन कर आ रहे श्रमिकों की मदद में लगे समाजवादी नेताओं पर भी मुकदमें लगा दिए गए हैं। भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री के ठोको निर्देश के तहत पुलिस फर्जी एनकाउण्टर कर रही है। मानवाधिकार आयोग और अदालत ने भी इसका संज्ञान लिया है।