अमेठी/रायबरेली (उप्र): पांच अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक दलित परिवार के चार सदस्यों की हत्या का आरोपी शनिवार तड़के पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब शिवरतनगंज थाने के उपनिरीक्षक मदन कुमार सिंह आरोपी चंदन वर्मा की निशानदेही के आधार पर नहर पटरी के पास मिली पिस्तौल अपने कब्जे में ले रहे थे।
