आगरा के राधास्वामी भवन पर 10 अक्टूबर तक यथास्थिति कायम रखने का निर्देश उत्तर प्रदेश प्रयागराज October 5, 2023October 5, 2023Asia News ServiceSpread the loveप्रयागराज, पांच अक्टूबर (ए) आगरा के दयालबाग में राधास्वामी सत्संग भवन के ध्वस्तीकरण के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख 10 अक्टूबर तय की और तब तक के लिए उस स्थान पर यथास्थिति कायम रखने का बृहस्पतिवार को निर्देश दिया। .