इंडिया’ गठबंधन में नीतीश का महत्वपूर्ण योगदान, खरगे उनसे बात करने को प्रयासरत : कांग्रेस राष्ट्रीय January 27, 2024January 27, 2024Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली: 27 जनवरी (ए) कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘इंडिया’ गठबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका और योगदान है तथा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उनसे बातचीत करने के लिए प्रयासरत हैं।