ऑपरेशन चक्र 2 : साइबर अपराधियों के खिलाफ सीबीआई ने देश में 76 स्थानों पर छापेमारी की राष्ट्रीय October 19, 2023October 19, 2023Asia News ServiceSpread the loveदिल्ली, 19 अक्टूबर (ए) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने साइबर अपराध के जरिये वित्तीय धोखाधड़ी के पांच अलग-अलग मामले दर्ज करने के बाद ‘ऑपरेशन चक्र-2’ के तहत देशभर में 76 ठिकानों पर छापे मारे हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।.