केंद्र के साथ बातचीत विफल रही तो कानूनी विकल्प अपनाने पर विचार करेगी टीएमसी : मित्रा राष्ट्रीय October 8, 2023October 8, 2023Asia News ServiceSpread the loveकोलकाता, आठ अक्टूबर (ए) पश्चिम बंगाल में वित्त मामलों पर मुख्यमंत्री के प्रधान मुख्य सलाहकार अमित मित्रा ने शनिवार को दावा किया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत केंद्र पर राज्य का 6,907 करोड़ रुपये बकाया है।.