केरल में कोविड-19 के 6,004 नए मामले सामने आए राष्ट्रीय January 13, 2021January 13, 2021Asia News ServiceSpread the loveतिरुवनंतपुरम, 13 जनवरी (ए) केरल में बुधवार को ब्रिटेन से लौटे एक संक्रमित व्यक्ति समेत कोविड-19 के 6,004 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8.25 लाख तक पहुंच गई।