भोपाल,28 जुलाई एएनएस । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को जानकारी दी कि वह अस्पताल में अपने कपड़े खुद धुल रहे हैं। इससे उनके हाथों को भी फायदा हुआ है। शिवराज सिंह चौहान पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।