चंद्रग्रहण के कारण बदरीनाथ, केदारनाथ मंदिर शनिवार को शाम चार बजे ही बंद कर दिये जाएंगे राष्ट्रीय October 27, 2023October 27, 2023Asia News ServiceSpread the loveगोपेश्वर, 27 अक्टूबर (ए) बदरीनाथ तथा केदारनाथ मंदिर सहित श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के तहत आने वाले सभी मंदिर शनिवार को सायं चार बजे चंद्रग्रहण के कारण बंद कर दिए जाएंगे जो अगली सुबह खुलेंगे। .