बरेली,15 दिसंबर (ए)।होमगार्ड मनीष दुबे से दोस्ती को लेकर चर्चित रहीं पीसीएस ज्योति मौर्या पर शासन स्तर से गाज गिर गई है। किसानों की शिकायत के बाद शासन ने एसडीएम ज्योति मौर्या का बरेली से तबादला कर दिया है। उन्हें लखनऊ मुख्यालय से संबंध किया गया है। ज्योति मौर्या बरेली जिले की सेमीखेड़ा चीनी मिल में जीएम थीं। उनके स्थान पर अब सदाब असलम को जीएम बनाया गया है। हालांकि ज्योति मौर्या ने अभी लखनऊ मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण नहीं किया है।
