बांदा (उप्र): 12 सितंबर (ए)। यूपी में बांदा जिले में तिंदवारी थाना क्षेत्र के निरहुवा गांव में एक चेक डैम (कई नालों के पानी को एकत्र किये जाने वाला स्थान ) में भरे पानी को पार करते समय उसमें डूब जाने से एक दंपति की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी।
