छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पास्टर की हत्या की छत्तीसगढ़ बीजापुर March 19, 2022March 19, 2022Asia News ServiceSpread the loveबीजापुर (छत्तीसगढ़), 19 मार्च (ए) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में पास्टर (धर्म प्रचारक) की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी।