ट्रैक्टर के पलटने से तीन स्कूली छात्रों की मौत, एक घायल राष्ट्रीय February 6, 2025February 6, 2025Asia News ServiceSpread the loveधमतरी: छह फरवरी (ए) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार तीन स्कूली छात्रों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।